समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के अनुमति व संस्तुति से समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद जी द्वारा बनारस के ककरमत्ता निवासी मोहम्मद रिज़वान को युवजन सभा मे राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। इस पर रिज़वान ने अपने शीर्ष नेतृत्व को आभार प्रकट किया। रिज़वान पहले भी पार्टी के विभिन्न पदों पे रह चुके है। मनोनयन होने पर पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एम.एल.सी आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, पूर्व मंत्री बहादुर यादव, पूर्व मंत्री मनोज राय, व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल व अन्य ने बधाई दिया।