उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर चुकी है। अप्रैल से ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्म हवाओं और तेज धूप से लोग परेशान हैं। बुजुर्ग और बच्चों पर ज्यादा गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मई में अभी और गर्मी पड़ने के आसार हैं। इसी बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है। तीन मई यानी कल से यूपी में पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हो जाएगी। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से चार मई से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी के एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। चार मई को मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और एटा में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो पांच से सात मई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी कई इलाकों में गरज-चमक से साथ बारिश बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान सहारनपुर, बिजनौर, मुज़फ़्फ़रनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, फ़तेहपुर, बांदा. चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, वाराणसी, प्रतापगढ़, चंदौली में बारिश हो सकती है। हालांकि इससे तापमान में कुछ खास असर नहीं देखने को मिलेगा। आने वाले समय में दो से चार डिग्री तापमान बढ़ेगा।