RS Shivmurti

भ्रष्टाचार से छज्जा गिरा, मेवालाल की मौत: कांग्रेस का परिवार को समर्थन

खबर को शेयर करे

वाराणसी के रामनगर में नवनिर्मित घाट के चेंजिंग रूम में भ्रष्टाचार की एक और भयानक घटना सामने आई है। चंदौली के परोरवा निवासी गरीब दलित मजदूर मेवालाल राम की उस समय मौत हो गई जब बारिश से बचने के लिए वे छज्जे के नीचे बैठे थे और वह अचानक गिर पड़ा। यह हादसा निर्माण में हुई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का स्पष्ट प्रमाण है।

RS Shivmurti

घटना की जानकारी मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा जाकर मृतक के परिवार से मिला और अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।

मृतक के पुत्र दशमी ने दुख जताते हुए कहा कि उनके पिता ही घर की रोजी-रोटी का एकमात्र साधन थे, और उनकी मृत्यु के बाद परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

धर्मेंद्र तिवारी ने इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय से फोन पर मृतक के परिवार की बात करवाई। अजय राय ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डॉ. नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा, नवीन पाण्डेय, और नरेन्द्र तिवारी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े -  काशी में बने 3 हेलीपैड…अयोध्या तक होगी सैर:किराया जल्द होगा तय, वाराणसी-अयोध्या के बीच वंदेभारत चलाने की तैयारी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिलेंगी सुविधाएं~~~~श्री काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए विराजमान रामलला के दर्शन के लिए राहे आसान होती जा रही हैं। काशी से अयोध्या की सड़कों को शानदार बनाने के काम ने रफ्तार पकड़ी है तो हेली सर्विस भी काशी को अयोध्या से जोड़ेगी।निजी हेली कंपनियां सैलानियों को बनारस की सैर कराएंगी तो पर्यटकों को काशी से अयोध्या ले जाएंगी। वाराणसी के नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हैं। यहां से अयोध्या के लिए लोग हवाई सफर कर सकेंगे। हालांकि अभी रेट लिस्ट तय नहीं है।दूसरी तरफ, वंदे भारत एक्सप्रेस की स्वीकृति पाइप लाइन में है। नई ट्रेन प्रयागराज से होकर चलेगी। काशी-अयोध्या को जोड़ेगी।
Jamuna college
Aditya