RS Shivmurti

अमित पांडेय बने रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।नई दिल्ली के कार्नेल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इस चुनाव की प्रक्रिया साउथ एशियन रिंग टेनिस फेडरेशन की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें वाराणसी, उत्तर प्रदेश के निवासी अमित पांडेय को कोषाध्यक्ष (Treasurer) के रूप में मनोनीत किया गया।

RS Shivmurti

अमित पांडेय के कोषाध्यक्ष बनने के बाद देशभर में रिंग टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन उनके नेतृत्व में होगा। अपने इस पद को लेकर गंभीरता व्यक्त करते हुए पांडेय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रिंग टेनिस को देशभर में लोकप्रिय बनाना और इस खेल के विकास को बढ़ावा देना है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही रिंग टेनिस को भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे इसे एक राष्ट्रीय खेल के रूप में पहचान मिल सके। पांडेय ने कहा कि इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे, ताकि भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

इसे भी पढ़े -  शादी की हल्दी रस्म में डांस करते-करते युवती की मौत
Jamuna college
Aditya