वाराणसी।लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री बीएलडब्लु गेस्ट हाउस में रविवार को चुनाव को लेकर गंभीर मुद्रा में दिखे। यहां पर उन्होंने बंद कमरे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, सुनील बंसल व भाजपा नेता विद्यासागर राय के साथ चुनाव को लेकर तकरीबन 26 मिनट तक गहन विचार व मंथन किया तथा कहा की इस बार 400 के पार का लक्ष्य रख कर चलिये। इसके बाद पीएम कमरे से बाहर निकले तो यहां कतारबद्ध खड़े सुदामा पटेल, हंसराज विश्वकर्मा, मनीष कपूर,वीणा पांडेय, कौशलेंद्र पटेल, मृदुला जायसवाल,केदारनाथ सिंह, ज्योत्सना श्रीवास्तव, रामगोपाल मोहले, शिवनाथ यादव,अमरपाल मौर्य ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तो प्रधानमंत्री ने सरलता के साथ मुस्कुराकर सभी का कुशल क्षेम पूछा।इसके बाद प्रधानमंत्री गाड़ी में बैठे और फ्लीट हेलीपैड के लिए रवाना हो गई। हेलीपैड पर प्रधानमंत्री को आजमगढ़ विदा करने के लिए मीना चौबे, सुनील बंसल, अश्वनी त्यागी, शंकर गिरी, मनीष कपूर, अमरपाल मौर्य,अरुण पाठक, दिलीप पटेल, हंसराज विश्वकर्मा, विद्यासागर राय,सुरेंद्र सिंह औढ़े,शिव तपस्या पासवान आदि लोगों ने मुलाकात की।पीएम का उड़नखटोला सुबह 10:57 बजे आजमगढ़ के लिए प्रस्थान किया।