RS Shivmurti

हौसले की उड़ान: मनीष तिवारी ने यूपी पुलिस भर्ती में हासिल की तीसरी रैंक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के होमगार्ड के बेटे मनीष तिवारी ने अपनी मेहनत और लगन से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। बिना किसी कोचिंग के, केवल यूट्यूब से पढ़ाई करके उन्होंने यह उपलब्धि पाई। कठिनाइयों से भरे इस सफर में आर्थिक तंगी, चोट और समाज की मानसिकता से लड़ते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

RS Shivmurti

मुश्किल हालातों में की पढ़ाई

मनीष तिवारी एक सामान्य परिवार से आते हैं। घर की आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि मोबाइल रिचार्ज कराना भी मुश्किल था, कोचिंग की तो बात ही दूर थी। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार दो साल तक यूट्यूब से पढ़ाई करते रहे। शुरुआत में घरवाले और आसपास के लोग यही समझते थे कि वे मोबाइल पर समय बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन मनीष ने खुद पर भरोसा रखा और परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की।

एक्सीडेंट के बाद भी नहीं मानी हार

शारीरिक परीक्षा से 45 दिन पहले मनीष का एक्सीडेंट हो गया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई और 25 दिन तक प्लास्टर चढ़ा रहा। जब प्लास्टर हटा, तो उन्हें सिर्फ 15 दिन का समय मिला दौड़ की तैयारी के लिए। दर्द के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ते समय गिर भी गए, फिर भी उठकर दौड़ पूरी की और समय सीमा से 1.5 मिनट पहले क्वालिफाई कर गए।

सपना हुआ साकार

रिजल्ट आने के बाद मनीष की मेहनत रंग लाई। जिन लोगों ने उनकी पढ़ाई पर शक किया था, वही अब उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनके पिता, जो कभी मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने को लेकर नाराज होते थे, अब मिठाइयाँ बांटते नहीं थक रहे। मां और दादी की आंखों में खुशी के आंसू हैं। मनीष का यह सफर साबित करता है कि सच्ची मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  सीडीओ के अभिनव प्रयास से संचारी रोगों पर लगेगी लगाम
Jamuna college
Aditya