चंदौली के माधवेंद्र मूर्ति ओझा को नेपाल में इंटरनेशनल यूथ आइकन अवॉर्ड से सम्मानित

खबर को शेयर करे

चंदौली। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित इंटरनेशनल यूथ आइकन अवॉर्ड समारोह में जिला चंदौली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा को काशियान फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। यह समारोह वैश्विक स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें 30 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। काशियान फाउंडेशन के संस्थापक श्री समित सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जो पिछले 10 वर्षों से नशा मुक्ति और दिव्यांग लोगों के लिए समर्पित कार्य कर रहा है।

इस समारोह में नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय यादव और पैरालिंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक ने माधवेंद्र मूर्ति ओझा को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके द्वारा समाज में किए गए सराहनीय कार्यों की मान्यता है।

इस मौके पर माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा, “यह अवॉर्ड केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे चंदौली जिले के लिए गर्व का विषय है। मैं इसे अपने सभी साथियों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की।” उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज के प्रति और भी अधिक प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है और वे निरंतर समाज के भले के लिए कार्य करते रहेंगे।

माधवेंद्र मूर्ति ओझा का यह सम्मान उनके समर्पण और समाजसेवा की दिशा में उनके लगातार किए गए प्रयासों का परिणाम है।

इसे भी पढ़े -  पीडीडीयू रेल मंडल में विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले की सख्त कार्रवाई