RS Shivmurti

नागपंचमी पर मां कुष्मांडा देवी का हुआ भव्य झूला श्रृंगार

खबर को शेयर करे

वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित मां शैलपुत्री के स्वरूप मां कुष्मांडा देवी के मंदिर में पवित्र माह सावन में नागपंचमी के दिन शुक्रवार को मां का भव्य झूला श्रृंगार मंदिर के पंडित ऋषभ दुबे द्वारा किया गया वही साथ में मंदिर के महंत संजू दुबे भी मौजूद रहे। पंडित ऋषभ दुबे ने कहां की दुर्गा कुंड स्थित मां कुष्मांडा देवी के इस मंदिर में माता के कई स्वरूपों का दर्शन करने का शौभाग्य मिलता है। इसकी भव्यता ऐसी है की कहां जाता है मंदिर परिसर में जाने वाले भक्त मां की प्रतिमा को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते है। इस मंदिर में एक अलग तरह की सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह महसूस होता है।

इसे भी पढ़े -  रोहनिया विधायक ने प्रशिक्षित किसानों को नि:शुल्क प्याज का बीज किया वितरण
Jamuna college
Aditya