RS Shivmurti

रामनगर स्थित द्वारिका पहलवान अखाड़े में आयोजित हुआ दंगल कुश्ती प्रतियोगिता

खबर को शेयर करे

रामनगर नाग पंचमी के पावन पर्व पर आज रामनगर बलुआ घाट स्थित द्वारिका पहलवान के अखाड़े में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा(युवा मोर्चा) के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने कहा कि आज के इस दौर में अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए स्वास्थ्य के लिए पहलवानी करना खेल के रूप में पहलवानी का निरंतर अभ्यास करना एवं पहलवानी से देश का नाम रोशन करने का जज़्बा युवा खिलाड़ियों लिए शुभ संकेत है उन्होंने सभी पहलवानों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेता नंदलाल चौहान ने कहा कि आज के दौर में यह सभी पहलवान जो निरन्तर अभ्यास कर रहे हैं ये एक दिन देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे। द्वारिका पहलवान अखाड़े के संस्थापक द्वारिका पहलवान ने भी पहलवानों को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन अखाड़ा समिति के अयोध्या प्रसाद निषाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री संतोष द्विवेदी,अशोक साहनी,नंदलाल चौहान,मुन्ना निषाद,अयोध्या निषाद,बबलू निषाद,द्वारिका साहनी,रोहित साहनी,राहुल पहलवान,चन्दन पहलवान,मुरारी निषाद,अरविंद खरवार,दिनेश पहलवान,राजू पहलवान,कस्बा प्रभारी घनश्याम मिश्रा भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में युवक की गला काटकर हत्या
Jamuna college
Aditya