RS Shivmurti

लोहता पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

खबर को शेयर करे

लोहता: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर आज गुरुवार को शाम ढलते लोहता पुलिस सड़को पर वाहनों की चेकिंग किया। थाना प्रभारी ने नाबालिग युवकों को बाइक चलाते देख कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी तलाशी लेते,हुए बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण कई वाहनों के आन लाइन चालान किया। वही पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया।कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। इस दौरान लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि सीपी साहेब के निर्देश पर अभियान चलाया गया है। कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले तीन सवारी, बिना हेलमेट, कागजात, व संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चेकिंग के दौरान लोहता कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला सदलबल शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज कानपुर के स्कॉलर मिशन स्कूल के छात्र छात्राओं के 25 सदस्यीय दल ने विधानसभा की कार्यवाही को देखा।
Jamuna college
Aditya