:-दुनियाभर में हो रहे अनुकरणीय कामों को अब बहुत नजदीक से देखने की जरुरत:–डा.आर.के ओझा सर
:-शोषितों एवं बंचितों को मुख्य धारा से जोड़ना ही महान कार्य:–संतोष कुमार सिंह(एड.कमिश्नर आफ पुलिस,वाराणसी कमिश्नरेट)
:-आर.के नेत्रालय में आपरेशन कैम्प एवं सेमरा में हुआ फालोअप शिविर..
15–9–2024
सेमरा,शहाबगंज,चन्दौली।
बेसहारों की सेवा करना एक बहुत ही पुण्य और सार्थक कार्य है! इससे न केवल आप दूसरों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं, बल्कि अपने जीवन को भी सार्थक बना रहे हैं।ये बाते कही वाराणसी रेंज के डीआईजी डा.ओमप्रकाश सिंह ने।मौका था मातृभूमि के तत्वा्वधान में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का।पूर्व डीआईजी वाराणसी कमिश्नरेट श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आप उन लोगों की मदद कर रहे हैं जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है। आप सभी के प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है और लोगों को प्रेरणा मिलती है।डा.आर.के ओझा सर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेसहारों की सेवा करने से जीवन सार्थक और अर्थपूर्ण बनता है।इससे पहले प्रार्थना सभा करके मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।शिविर में 10मरीजों का निशुल्क आपरेशन हुआ तथा शेष मरीजों में दवा चश्मा वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने और आभार डिप्टी डाईरेक्टर मिथिलेश पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से यूनिट हेड शिवानी जी,मैनेजर संदीप जी डा.मनोज,डा.अजय,
राजेश सिंह,सुमन्त मौर्य,नन्दलाल,राधेश्याम,राजू भाई,बिनोद यादव,आयुष,पिंटू,पवन,रामकुमार बाबा,पंडित रामबोला तिवारी,रीता पाण्डेय,चन्दन सिह,जयप्रकाश गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
संजय कुमार सिंह
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट