RS Shivmurti

गंगा का जलस्तर बढ़ने से बहादुरपुर ताल में पानी का तेज़ी से प्रवेश

खबर को शेयर करे

पड़ाव/चंदौली: बहादुरपुर ताल और आस-पास के क्षेत्रों में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण तेजी से पानी फैल रहा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण निचले इलाकों में नाले के रास्ते पानी पहुंचने लगा है, जिससे गांवों में चिंता का माहौल है। बहादुरपुर, दांडी और कुंडा खुर्द के ताल में बंधा के फाटक के रास्ते पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है, जिससे आस-पास के गांवों और खेतों में पानी फैलने की स्थिति पैदा हो गई है।

RS Shivmurti

गांवों में बने घरों और फॉर्म हाउसों के आस-पास गंगा का पानी पहुंचने लगा है, जिससे ग्रामीणों के लिए परेशानी बढ़ गई है। इसके साथ ही, पानी के साथ सांप, बिच्छू जैसे जहरिले जीवों के गांवों में आने का डर भी लोगों को सता रहा है। लोग न सिर्फ जलभराव से, बल्कि इन खतरनाक जीवों से भी भयभीत हैं। गांववासियों के लिए यह समय अत्यधिक सतर्कता और सावधानी बरतने का है, ताकि वे किसी भी अप्रिय स्थिति से बच सकें।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर हुआ विचार-विमर्श
Jamuna college
Aditya