RS Shivmurti

जर्जर मार्ग को लेकर शासन को दिया पत्रक

खबर को शेयर करे

दिनांक 19 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा जी के नेतृत्व में तेलगुड़वा – कोटा – कोन – कचनरवा मार्ग विगत तकरीबन एक दशक से अति जर्जर और भयावह की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी को क्षेत्र वासियों के साथ माननीय जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन को क्षेत्र के तमाम जनता द्वारा अधोहस्ताक्षरित ज्ञापन पत्र सौपा गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक श्री अविनाश कुशवाहा जी ने कहा कि उपरोक्त मार्ग जो वाराणसी – शक्तिनगर राजमार्ग से लेकर झारखंड राज्य को जोड़ता है वर्तमान सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के झूठे वादों का जीवंत प्रमाण है। आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं, इस मार्ग के मरम्मत के नाम पर कोटा पूर्ति के साथ-साथ भ्रष्टाचार होता चला रहा है। अब तक इस सड़क पर सैकड़ो लोग अपनी जान गवां चुके हैं, उपरोक्त प्रकरण को विगत कई वर्षों से लगातार कई बार पत्राचार किया जा चुका है किंतु इस भाजपा सरकार में शासन और प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कोटा निवासी छात्र संघ के नेता दीपू विजय शर्मा एवं अंकित कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस मार्ग के दुर्दशा का मुख्य कारण भारी वाहनों द्वारा खनिज (गिट्टी – बालू) परिवहन किया जाता है जिससे कि बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है। प्रत्येक पल यात्रीगण अपनी जान हथेली पर रखकर इस मार्ग से यात्रा करने के लिए मजबूर होते हैं और कई बार मरीज और गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंचने से पहले इस मार्ग में अपनी दम तोड़ चुके हैं।
मौके पर उपस्थित रहे समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष श्री पवन पटेल एवं समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष श्री सत्यम पांडे जी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले वाले हमारे जनपद की सड़कों की यह दुर्दशा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार अगर त्वरित रूप से उक्त सड़क का पुनर्निर्माण नहीं होता है तो क्षेत्र के सैकड़ों भुक्तभोगी जनता को लेकर सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन तथा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन तथा सरकार की होगी की होगी।
इस ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासी चंदन कुमार (जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा), कान्ता प्रसाद कनौजिया (समाजवादी विधानसभा सचिव), पारस यादव, विनय कुमार गौड़, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार कनौजिया, संजय कुमार “अकेला, आतिश कुमार चंद्रवंशी(क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटा), श्री कन्हैया कुमार कनौजिया(ग्राम पंचायत सदस्य कोटा) आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  ‘तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले माफिया की मौत पर सवाल कर रहे’ कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष बोले – अपराध का एक युग हुआ समाप्त
Jamuna college
Aditya