magbo system

थाना उभांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा अपहृता लड़की की किया गया सकुशल बरामद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की दृष्टिगत निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकार रसड़ा मो० फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 27 जनवरी 2024 को प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री डी के श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री परमानंद मिश्रा एवं हमराही महिला आरक्षी के साथ उभांव तिराहे से सुबह करीब 10.00 बजे अपहृता लड़की को बरामद करने में सफलता मिली है।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में अपहृता लड़की की मां द्वारा दिनांक 28 दिसंबर 2023 को लिखित सूचना दिया गया था कि उसके गांव का लड़का रवि शंकर लड़की को बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया है। उक्त सूचना पर थाना उभांव पर मुकदमा अपराध संख्या 456 /23 धारा 366 भादवी पंजीकृत है। पीड़िता का बयान दर्ज कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

खबर को शेयर करे