RS Shivmurti

कर्नाटक CM सिद्धारमैया इस्तीफे के सवाल पर भड़के माइक हटाया: MUDA लैंड स्कैम में CM की जांच लोकायुक्त टीम कर रही, विपक्ष बोला- कुर्सी छोड़ें

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।कर्नाटक CM सिद्धारमैया गुरुवार को एक रिपोर्टर पर भड़क गए। रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि इस्तीफा कब दे रहे हैं। सिद्धारमैया ने रिपोर्टर का माइक झटक दिया और कहा कि जब जरूरत होगी, तब कॉल करके बता दूंगा।

RS Shivmurti

विपक्ष की मांग है कि सिद्धारमैया CM की कुर्सी छोड़ दें। इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा और जनता दल सेक्युलर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल, सिद्धारमैया मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में जांच के दायरे में आ चुके हैं। कर्नाटक गवर्नर थावर चंद गहलोत ने इस घोटाले में सिद्धारमैया के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। सिद्धारमैया इसके खिलाफ हाईकोर्ट गए, लेकिन अदालत ने भी कहा कि जांच का आदेश सही है, ये होनी चाहिए।
कर्नाटक की एक विशेष अदालत ने लोकायुक्त टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है। उनके खिलाफ जल्द FIR दर्ज हो सकती है। सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों का नाम MUDA लैंड स्कैम में आया है। एक्टिविस्ट टीजे अब्राहम, प्रदीप और स्नेहमयी कृष्णा ने आरोप लगाया था कि CM ने MUDA अधिकारियों के साथ मिलकर 14 महंगी साइट्स को धोखाधड़ी से हासिल किया।

इसे भी पढ़े -  बैंक मित्र से लूट करने वाला अपराधी घायल/ गिरफ्तार, लूट के 93,000/- रूपयें, अवैध असलहा व कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद
Jamuna college
Aditya