सोनाली पटवा।कर्नाटक CM सिद्धारमैया गुरुवार को एक रिपोर्टर पर भड़क गए। रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि इस्तीफा कब दे रहे हैं। सिद्धारमैया ने रिपोर्टर का माइक झटक दिया और कहा कि जब जरूरत होगी, तब कॉल करके बता दूंगा।
विपक्ष की मांग है कि सिद्धारमैया CM की कुर्सी छोड़ दें। इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा और जनता दल सेक्युलर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल, सिद्धारमैया मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में जांच के दायरे में आ चुके हैं। कर्नाटक गवर्नर थावर चंद गहलोत ने इस घोटाले में सिद्धारमैया के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। सिद्धारमैया इसके खिलाफ हाईकोर्ट गए, लेकिन अदालत ने भी कहा कि जांच का आदेश सही है, ये होनी चाहिए।
कर्नाटक की एक विशेष अदालत ने लोकायुक्त टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है। उनके खिलाफ जल्द FIR दर्ज हो सकती है। सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों का नाम MUDA लैंड स्कैम में आया है। एक्टिविस्ट टीजे अब्राहम, प्रदीप और स्नेहमयी कृष्णा ने आरोप लगाया था कि CM ने MUDA अधिकारियों के साथ मिलकर 14 महंगी साइट्स को धोखाधड़ी से हासिल किया।