RS Shivmurti

किडनैपर से लिपटकर रो पड़ा मासूम, आरोपी के भी छलक पड़े आंसू: जयपुर का भावुक कर देने वाला मामला

खबर को शेयर करे

जयपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने 14 महीने पहले अगवा किए गए एक मासूम बच्चे को बरामद किया। जब बच्चे को उसके किडनैपर से अलग करने की कोशिश की गई, तो वह जोर-जोर से रोने लगा और किडनैपर से लिपट गया। इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल छू लिया, क्योंकि बच्चे के रोने पर किडनैपर के भी आंसू छलक पड़े।

यह भावुक कर देने वाला वीडियो जयपुर के पुलिस थाने से सामने आया है, जिसमें बच्चा किडनैपिंग के आरोपी तनुज चाहर से अलग होने के लिए तैयार नहीं था। तनुज उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है और उसने बच्चे को 14 महीने तक अपने पास रखा। पुलिस ने जब उसे अलीगढ़ से गिरफ्तार किया, तब उसने साधु का वेश धारण कर रखा था, जिससे उसकी पहचान छिपी रहे।

बच्चे को रोता हुआ देखकर पुलिस के जवानों ने उसे किडनैपर से छुड़ाया और उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। हालांकि, बच्चा लगातार रोता रहा और मां के पास जाने के बावजूद वह शांत नहीं हो सका। इस घटना ने सभी को भावुक कर दिया, खासकर जब आरोपी ने भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया। जयपुर पुलिस के लिए यह मामला न केवल कानूनी बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

इसे भी पढ़े -  सिक्किम में बड़ा हादसा: खाई में गिरी सेना की गाड़ी, JCO समेत चार जवानों की मौत
Jamuna college
Aditya