RS Shivmurti

थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा शातिर गौतश्कर के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट की गयी कार्यवाही

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर।

RS Shivmurti

थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा शातिर गौतश्कर के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट की गयी कार्यवाही।

डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों एवं गौतश्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री बृजेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक, श्री राजेश यादव थाना जलालपुर, जौनपुर द्वारा दो शातिर गौतश्करों 1- सैफ शाह पुत्र मुसाफिर शाह नि0 मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर, जौनपुर 2- राजन सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर नि0 मझगंवाकला थाना जलालपुर, जौनपुर के विरूद्ध नियमानुसार हिस्ट्रीशीट खोली गयी ।

शातिर गौतश्कर जिनका हिस्ट्रीशीट खोला गया-
1.सैफ शाह पुत्र मुसाफिर शाह नि0 मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर, जौनपुर।
2.राजन सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर नि0 मझगंवाकला थाना जलालपुर, जौनपुर।

इसे भी पढ़े -  🔹चन्दौली पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को अवैध गांजा तस्करी के दौरान किया गया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya