RS Shivmurti

शस्त्र पूजन और यात्रा: समाज को परंपराओं का पालन करने का आह्वान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज से अपनी परंपराओं का पालन करते हुए शस्त्र रखने और शस्त्र पूजन के महत्व को समझाने का आह्वान किया गया। इस आयोजन में प्रमुख अतिथियों के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय महामंत्री धनंजय सिंह, प्रांतीय महामंत्री तरुण शुक्ला, प्रांत संगठन महामंत्री संजय दूबे और राष्ट्रीय छात्र परिषद के प्रांत महामंत्री अशोक सिंह शामिल हुए।

RS Shivmurti

पूजन और यात्रा का संचालन श्रवण कुमार मौर्य और हरिनाथ सिंह द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन कुमार मौर्य, महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, काशी प्रांत ने दिया।

इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से सम्मिलित लोगों में शैलेन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष), अरविन्द लाल शर्मा, अनुप कुमार सिंह, विकास निगम, जयदीप गुप्ता, आर्यन विश्वकर्मा, रोहित राव, अनुप सेठ, अंकित सेठ, अजय मौर्य, अमित पटेल, सुनील बेनवंशी, रजनीश देववंशी, अनमोल श्रीवास्तव, करन जयसवाल, लव शर्मा, मल्लू राजभर, प्रेम पाण्डेय, राकेश सिंह, और राजेश कुमार गुप्ता (महानगर उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल) जैसे कई प्रमुख नाम शामिल थे।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज को अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़े रखना था। शस्त्र पूजन और यात्रा के माध्यम से परंपराओं के पालन और समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का संदेश दिया गया।

इसे भी पढ़े -  वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन, गड़ौली धाम आश्रम को लेकर चर्चाओं में थे
Jamuna college
Aditya