RS Shivmurti

पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत: सांसद और विधायकों ने दिखायी हरी झंडी

खबर को शेयर करे

चंदौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर काशी विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और साधना सिंह के साथ भदोही के सांसद विनोद बिंद और चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

RS Shivmurti

वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया गया, जहां भाजपा के तीन विधायकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया। सभी ने मिलकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए वाराणसी के लिए रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस की यह विशेष ट्रेन झारखंड के देवघर और उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बीच शुरू की गई है। इससे काशी विश्वनाथ और बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा और सुविधाजनक मार्ग मिलेगा।

समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने इसे चंदौली और बनारस के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पथरी ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत
Jamuna college
Aditya