चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में एक खूंखार भेड़िये ने आतंक मचाया, जिससे सात लोग घायल हो गए और एक बकरी को भी गंभीर रूप से चोटें आईं। घटना के बाद गांव में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही बलुआ थाने के एसओ अशोक मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से भेड़िये को पकड़ने की कोशिश की।
भेड़िये को पकड़ने के लिए ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन वह कछार की ओर भाग गया। बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर भेड़िये की तलाश जारी है और सुबह वन विभाग की टीम के साथ मिलकर इलाके में सघन काम्बिंग की जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस और वन विभाग की टीम स्थिति पर काबू पाने के लिए पूरी तरह तैयार है।