RS Shivmurti

वाराणसी के मैदागिन गोलघर सिद्धमाता गली स्थित प्राचीन सिद्धमाता मंदिर में माता सिद्धिदात्री का हुआ भव्य हरियाली श्रृंगार एवं भजन कीर्तन

खबर को शेयर करे

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन सुदी प्रदोष को गोलघर स्थित नवदुर्गान्तर्गत माँ भगवती सिद्धमाता जी का वार्षिक हरियाली श्रृंगार मंदिर के महंत एवं सेवइत बच्चा लाल मिश्र की देख रेख में संपन्न हुआ

RS Shivmurti

बेला , गुलाब , अढउल के पुष्पों से से माँ का भव्य श्रृंगार हुआ

पूरे मंदिर परिसर को अशोक , कामिनी के पत्तों से सजाया गया था

मान्यता है कि आज के दिन दर्शन पूजन से भक्तों की सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है

BITE- बच्चालाल मिश्रा- महंत एवं सेवइत, सिद्धमाता मंदिर।

इसे भी पढ़े -  Ram Ji Ki Aarti | राम जी की आरती 
Jamuna college
Aditya