वाराणसी -थाना सिगरा अंतर्गत चन्दुआ छित्तुपूर हरि नगर कालोनी निवासिनी युवती ने अपने सास ससुर और देवर पर मारने पीटने और दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का मुकदमा थाना सिगरा में दर्ज कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दुआ छित्तुपूर निवासिनी युवती का विवाह राहुल साहु थाना कोतवाली जौनपुर के साथ 29 जून 2018 को हुआ था पिडिता के अनुसार शादी के कुछ ही दिनों के बाद उसके सास ससुर और देवर कम दहेज को लेकर उलाहना देना मारना पीटना शुरू कर दिए थे जिसको लेकर फरवरी 2019 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत भी की गई थी उस समय दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया और पिडिता दोबारा अपने पति के साथ घर चली गयी परन्तु कुछ ही दिनों के बाद फिर से ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज को लेकर परेशान करना शुरू कर दिए जिससे तंग आकर आज पिडिता ने जन शिकायत प्रकोष्ठ में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया पिडिता के तहरीर पर बी एन एस धारा 498/323/506 एवं दहेज उत्पीड़न का धारा लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया।