RS Shivmurti

‘रण फॉर डीएवी’ का भव्य आयोजन: एनटीपीसी रिहंदनगर में राष्ट्रीय एकता और स्वच्छता का संदेश

खबर को शेयर करे

रिहंदनगर: डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर द्वारा आयोजित ‘रण फॉर डीएवी’ कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी रिहंदनगर के परियोजना प्रमुख श्री पंकज मेदिरत्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर एनटीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी गांधीजी की प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए। प्रभातफेरी के दौरान लगाए गए नारों ने पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।I

RS Shivmurti

विद्यार्थियों ने ड्रम बजाकर परियोजना प्रमुख का स्वागत किया, जबकि एनसीसी कैडेट्स श्वेता सिंह और जायसवाल ने सलामी देकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इसके बाद परियोजना प्रमुख ने सभी छात्र-छात्राओं को ‘रण फॉर डीएवी’ के लिए हरी झंडी दिखाई, और दौड़ की शुरुआत की। इस दौड़ में बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षक और सुरक्षा गार्ड भी शामिल हुए। सभी प्रतिभागी दौड़ते हुए विद्यालय परिसर पहुँचे, जहाँ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में प्राचार्य श्री राजकुमार ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लालबहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया। इसके बाद शिक्षक और विद्यार्थी भी महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में शामिल हुए। संगीत शिक्षिका प्रिस्का नीतिशा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति से भरे गीतों का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।

प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता और सेवा भाव को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “इस दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और शांति का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है।” उन्होंने विद्यालय का संदेश “स्वच्छ, सुंदर हो भारत देश” पर जोर दिया।

इसे भी पढ़े -  आजमगढ़: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित

कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया, जिसमें पूरा विद्यालय परिवार उत्साहपूर्वक शामिल हुआ।

Jamuna college
Aditya