


मीरजापुर पुलिस अधीक्षक “अभिनंदन” के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कछवां पुलिस और एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण:
दिनांक 30.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना कछवां क्षेत्र के भैसा पुलिस चौकी के पास से प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह (40 वर्ष), निवासी गोधना, थाना कछवां, मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के वाहन (मारुति अर्टिगा कार, नंबर UP 63 AX 8658) की पिछली सीट और डिग्गी से चार बोरों में 100 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹50 लाख है।
पंजीकृत अभियोग और विधिक कार्रवाई:
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना कछवां में मु0अ0स0-155/2024, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
अभियुक्त का बयान:
प्रभात सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ उड़ीसा/बिहार से गांजा लाकर आसपास के जनपदों में सप्लाई करता है। मादक पदार्थ की बिक्री से प्राप्त धनराशि को वे भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्च करते हैं।
आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त पूर्व में भी मु0अ0स0-119/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कछवां के तहत गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस टीम:
इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय, थाना कछवां और उप निरीक्षक सत्येंद्र प्रधान, एएनटीएफ प्रयागराज की टीम ने अंजाम दिया।