RS Shivmurti

चकिया पुलिस और स्वाट टीम ने हत्या का खुलासा, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

घटना का विवरण:
दिनांक 28.12.2024 को वादी गुड्डु खरवार ने बताया कि उनके भाई राजेश खरवार, जो बकरियां चराने गए थे, की हत्या कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर दी। इस आधार पर थाना चकिया में मु0अ0सं0 239/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

RS Shivmurti

पुलिस कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, थाना चकिया व स्वाट/सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम ने 36 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बोधन राम (42 वर्ष) व कपिल बहेलिया (28 वर्ष) को दिनांक 29.12.2024 को मोड़वा पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्त बोधन राम ने बताया कि राजेश खरवार से उसने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे मांगे थे, जो देने से मना कर दिया। पुरानी रंजिश और अपमान का बदला लेने के लिए बोधन ने साथी कपिल बहेलिया के साथ राजेश की हत्या की। कपिल ने अपनी पत्नी के संबंधों की अफवाह फैलाने के कारण राजेश को मारने की योजना बनाई। दोनों ने तय योजना के तहत राजेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।

बरामदगी:
अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी घटनास्थल के पास से बरामद की गई।

गिरफ्तारी टीम:
थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उ0नि0 आशीष मिश्रा, अनिल कुमार पाण्डेय, अभिनव कुमार गुप्ता, हे0का0 दीपचन्द्र गिरी व का0 राकेश यादव।

पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 239/24 धारा 103(1) बीएनएस।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को सुलझाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया।

इसे भी पढ़े -  सम्राट अशोक के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम सभा रैथा में एक विशेष आयोजन
Jamuna college
Aditya