RS Shivmurti

गंगापुर एकेडमी बनी चैंपियन

खबर को शेयर करे

गंगापुर एकेडमी बनी चैंपियन। । 38 वे पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन विवेक एकेडमी बनाम गंगापुर अकादमी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बराबरी का खेल दिखाए हाफ टाइम तक दोनों टीमों बराबरी के स्कोर पर रही खेल के 52 में मिनट में गंगापुर अकादमी के कुणाल राजभर ने एकमात्र मैदानी गोलकर कर टीम को 1 – 0 से अपनी टीम को आगे कर दिया और अंत तक यही स्कोर कायम रहा और गंगापुर अकादमी चैंपियन हुई। आज के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रहे और अध्यक्षता एसडीएम गाज़ीपुर अभिषेक कुमार, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल मुखराज प्रजापति अध्यक्ष तहसील बार ,विजय यादव, हॉकी बनारस के अध्यक्ष डॉ ए के सिंह, अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष वह अन्य गणमान्य अतिथि रहे अतिथियों का स्वागत सचिव अवधेश मौर्य उपसचिव लाल बहादुर मौर्य ने किया अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता का बैच उपाध्यक्ष विजय राजभर ने लगाया किया अतिथियों को स्मृति चिन्ह गंगापुर अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी एडवोकेट वह कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह एडवोकेट ने दिया संचालन की भूमिका रोहित मोदनवाल वह चरण दास ने किया धन्यवाद अजय कुमार भारती ,चेतनारायण राजभर ने किया प्रतियोगिता के समापन की घोषणा मुख्य अतिथि ने किया निर्णायक की भूमिका सुनील कुमार सिंह , सुरेंद्र गौड़ घनश्याम छोटी वाले आशीष कुमार मोहम्मद रफीक ने किया

इसे भी पढ़े -  उप्र की क्रिकेटर बेटी बनी डिप्टी एसपी
Jamuna college
Aditya