RS Shivmurti

किड्स केयर इंग्लिश स्कूल एवं इनर व्हील क्लब द्वारा फ्री मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया

खबर को शेयर करे

सोनभद्र ओबरा में अस्थानिय नगर में किड्स केयर इंग्लिश स्कूल एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त प्रयास से आज एक फ्री मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैम्प एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और वंचित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था

डॉ दीपक कुमार सिंह( कैसर विभाग ) मैं कैंसर से होने वाले बीमारी के बारे में बताया और कैंसर किन वजह से होता है वह सब बताया गया कैंसर का फर्स्ट स्टेज कैसे मालूम होता है इसकी दवाइयां कहां तक सक्षम है और भी कई तरह के रोकथाम बताया गया ।

जिन्होंने इस पहल की सराहना की और समाज सेवा के क्षेत्र में स्कूल और क्लब के योगदान की प्रशंसा की। इस कैंप में विशेषज्ञ डॉ विनोद सिंह के के, डॉ अमित श्रीवास्तव द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमआई, कैंसर स्क्रीनिंग, PFT लक्स की जांच आदि की जांच की गई। साथ ही, जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।ब्लड डोनेशन कैम्प में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान से प्राप्त रक्त को स्वामी हरसरकारानंद जी ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर नवादा सुंदरपुर वाराणसी को सौपा जाएगा , ताकि जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके।

किड्स केयर स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने बताया कि यह कैंप जन सेवा के लिए किया गया है हमारी संस्था पूनम तनेजा मेमोरियल ट्रस्ट के जरिए किया जा रहा है और इनर व्हील क्लब और लायंस क्लब के सम्मिलित कर यह मेडिकल कैंप आयोजन किया गया है जिसमें फ्री ओपीडी बनारस के डॉक्टरों द्वारा जांच और फ्री दवाइयां परामर्श कराई जा रही है बताया कि यह मेडिकल कैंप पहली बार कराया गया है लेकिन कैंप में आए सभी आम जनमानस जांच ब्लड डोनेशन करते हुए यह प्रयास हर साल जारी रहेगा

इसे भी पढ़े -  मुख्तार अंसारी के खिलाफ फर्जी शस्त्र-लाइसेंस केस में पेशी आज:

दीपिका तिवारी ने बताया कि मैं पहली बार रक्तदान की हूं और सभी को रक्तदान करना चाहिए , रक्तदान करने से जटिल बीमारियां नहीं होती है ,और नए रक्त उत्पन्न होती है रक्तदान इसलिए करना चाहिए किसी जरूरतमंद को काम आ सके और आज हम एक यूनिट ब्लड किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान कर रही हु

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सत्यपाल सिंह तनेजा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अमरदीप सिंह, इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा जसकीर्ति तनेजा किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के सभी सम्मानित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं और अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

किड्स केयर इंग्लिश स्कूल एवं इनर व्हील क्लब इस प्रकार के समाजसेवा के कार्यों को भविष्य में भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya