RS Shivmurti

गैस रिसाव से लगी आग: चार महिलाएं और दो बच्चे झुलसे

खबर को शेयर करे

वाराणसी के आदमपुर थानांतर्गत कोनिया गांव में रविवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण आग लग गई। इस दुर्घटना में चार महिलाएं और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को इलाज के लिए कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RS Shivmurti

कोनिया निवासी संतोष पांडे अपने परिवार के साथ पिछले एक वर्ष से भरत सोनकर के मकान में किराए पर रह रहे हैं। संतोष पांडे की बेटी की शादी थी, जिसके चलते घर पर रिश्तेदार भी आए हुए थे। घटना के समय घर में मौजूद अनिता मिश्रा (40) बच्चों के लिए दूध गर्म कर रही थीं। इस दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ और आग ने अनिता की साड़ी को चपेट में ले लिया।

अनिता की चीख सुनकर बगल के कमरे में मौजूद मनिषा मिश्रा (45), पिकी मिश्रा (42), और अन्नपूर्णा मिश्रा (48) उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन आग ने उन्हें भी चपेट में ले लिया। इस दौरान दो बच्चे—डूगू मिश्रा (6) और कार्तिक मिश्रा (2)—भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सफल रही। आग बुझाने के बाद झुलसे हुए सभी लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार झुलसने वाले सभी व्यक्तियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना ने गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग की अनिवार्यता पर जोर दिया है।

इसे भी पढ़े -  धनतेरस पर काशी में सजा स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा का दरबार, भक्तों पर बरसा खजाना
Jamuna college
Aditya