RS Shivmurti

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर दोपहिया वाहन स्टैंड में लगी आग, 200 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक

खबर को शेयर करे

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर स्थित दोपहिया वाहन स्टैंड में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में 200 से अधिक गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। घटना के दौरान जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने तत्परता दिखाते हुए आग पर जल्द ही काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

RS Shivmurti

घटना की शुरुआत दोपहर में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। आग लगने के तुरंत बाद जीआरपी कर्मियों ने सूझबूझ से काम लिया और तत्काल 112 नंबर पर कॉल करके फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में मदद की। दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही रेलवे पुलिसकर्मियों ने पानी के पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी थी।

जीआरपी कर्मियों और स्थानीय कर्मचारियों की तत्परता के चलते कुछ गाड़ियों को जलने से बचा लिया गया। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि अधिकांश वाहन इसकी चपेट में आ गए। आग पर काबू पाने के बाद रेलवे स्टेशन और उसके आसपास स्थिति को सामान्य किया गया।

यह घटना यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, और भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने की बात कही है।

इसे भी पढ़े -  काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव: बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया बदलाव का संदेश
Jamuna college
Aditya