दीनदयाल अस्पताल में एनडीआरएफ के सिपाही और डॉक्टरों में झगड़ा, बहस, मारपीट

खबर को शेयर करे

ओपीडी सेवाएँ ठप्प होने की सूचना है

एनडीआरएफ के सिपाही और डॉक्टरों में मारपीट हुई है

सिपाही का मरीज सर्जिकल वार्ड में डॉ बृजेश यादव ऑर्थोपेडिक सर्जन के अंडर में भर्ती है

इलाज को लेकर विवाद और मारपीट हुई है

कैंट पुलिस एनडीआरएफ के सिपाही को मेडिकल मुआयना के लिए कबीरचौरा अस्पताल ले गई है

एडीसीपी सहित भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचा है

इसे भी पढ़े -  सृजन सामाजिक विकास न्यास,सी आरपीएफ 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण धारणी संस्थान ने मिलकर मनाया भब्य पर्यावरण दिवस