कारखाने में लगी आग , लाखों का हुआ नुकसान

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर पंचायत भवन के समीप बुधवार की दोपहर कमलेश पटेल के कारखाने में आग लग गई देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तत्काल कमलेश पटेल ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पटेल तीन भाई हैं और उनके पिता जो साड़ी के डिब्बे बनाने के प्रिंटिंग का कारखाना चलाते थे उनकी मृत्यु कोरोना काल में हो गई थी। विगत 4 जून को तीनों भाइयों के सहमति से कारखाने की खराब हो चुकी मशीनों व सामान को बेचने की सहमति बनी थी। इसी को लेकर बुधवार की सुबह से एक मशीन को गैस कटर से कटवा रहे थे तभी गैस कटर मशीन से निकली चिंगारी बगल में रखे खराब केमिकल के डिब्बो पर पड़ी जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया ।कमलेश पटेल ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी और कारखाने के ऊपरी मंजिल पर उनके परिवार बगल की छत से निकल कर पड़ोसियों के यहां पहुँच कर अपनी जान बचायी।मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। कमलेश पटेल के अनुसार इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़े -  विश्वनाथ धाम में भक्तों के गिरने का मामला: चार दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड, DCP ने लिया एक्शन