RS Shivmurti

निरहुआ के इंटरव्यू का चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान, डीएम को कार्रवाई के आदेश

खबर को शेयर करे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने आजमगढ़ के भाजपा सांसद प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा स्थानीय पत्रकार संतोष कुशवाहा को दिए हुए कथित इंटरव्यू के विवाद के संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत का संज्ञान लिया है.

RS Shivmurti

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि निरहुआ द्वारा अपने इंटरव्यू में की गई कतिपय टिप्पणियों पर राजनीतिक विवाद शुरू होने पर उन्होंने इसे एआई से बनाया फेक वीडियो बात कर चुनाव आयोग को शिकायत की जिसके आधार पर अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को प्रसारित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

इसके विपरीत इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार सहित तमाम लोगों ने इसे पूरी तरह सही बताया.

उन्होंने कहा था कि यदि यह इंटरव्यू फर्जी है तो यह गंभीर अपराध है और यदि यह इंटरव्यू फर्जी नहीं है, तब भी गंभीर अपराध है क्योंकि एक सही इंटरव्यू को फर्जी बात कर लोगों को धमकी दी गई है.

उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, आईपीसी और आईटी एक्ट में समुचित विधिक कार्रवाई की मांग की थी.

इस पर विशेष कार्य अधिकारी संजय कुमार सिंह ने डीएम आजमगढ़ को शिकायत की नियमानुसार आवश्यक जांच करा कर जांच आख्या से शिकायतकर्ता तथा उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

संलग्न— मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के पत्र की प्रति

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525

इसे भी पढ़े -  जालसाज निगमकर्मी को नगर आयुक्त ने किया निलंबित
Jamuna college
Aditya