RS Shivmurti

रोपवे प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे अतिक्रमणकारी, अधिकारियों ने अभियान चलाकर हटवाया अतिक्रमण

खबर को शेयर करे

वाराणसी। रथयात्रा से गोदौलिया तक रोपवे का काम तेजी से चल रहा है। इसमें अतिक्रमणकारी सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं। नगर निगम और वीडीए स्मार्ट सिटी की ओर से अभियान चलाकर लक्सा से गिरिजाघर तक अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। इससे खलबली मची रही।

RS Shivmurti

रथयात्रा से लक्सा तक नगर निगम व स्मार्ट सिटी की टीम ने पिछले दिनों अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया था। उस दौरान लोगों को हिदायत दी गई थी, इसके बावजूद लोग नहीं मानें। अतिक्रमणकारियों ने दोबारा कब्जा जमा लिया था।

गुरुवार को भी नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान लक्सा से गिरिजाघर तक अतिक्रमण हटवाया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी। चेताया कि रोपवे का काम चल रहा है। ऐसे में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  ट्रांसपोर्ट नगर योजना के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल रोहनिया विधायक के नेतृत्व मिला मुख्यमंत्री से ‌
Jamuna college
Aditya