RS Shivmurti

हाईवे पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

खबर को शेयर करे

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा.वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के उगापुर गांव के पास वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पार करते समय एक वृद्ध की शुक्रवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद कई वाहन उनके शव से गुजरते रहे। काफी समय बाद, जब वृद्ध घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोग उन्हें ढूंढने निकले और घर के सामने पड़े शव को देखकर उनके होश उड़ गए।

RS Shivmurti

घटना का विवरण

उगापुर गांव के निवासी नंदलाल यादव (65) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के एनसीसी विभाग से क्लर्क पद से सेवानिवृत्त थे। उनका घर पावर हाउस के पास हाईवे के किनारे स्थित है। उनके घर के सामने सड़क पार उनका खेत और पाही है, जहां वे रात में सोते थे। शुक्रवार सुबह वे सड़क पार कर घर लौट रहे थे, तभी सैदपुर से वाराणसी जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद भी कई वाहन उनके शव के ऊपर से गुजरते रहे। काफी समय बाद जब वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी खोज शुरू की। घर के सामने पड़े शव को देख उनके होश उड़ गए।

परिवार की महिलाएं सड़क पर ही दहाड़ें मारकर रोने लगीं, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल ने परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नंदलाल यादव के दो बेटे हैं – नरसिंह यादव और दिनेश यादव। नरसिंह आरपीएफ में कार्यरत हैं, जबकि दिनेश खेती-बाड़ी करते हैं। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पत्नी सीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़े -  सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान हुई मौत
Jamuna college
Aditya