


वाराणसी में हर गली चौराहा पर ई रिक्शा टोटो लगा रहे हैं जाम
वाराणसी में जाम से नहीं मिल पा रहा है छुटकारा ना ई-रिक्शा टोटो हर गली चौराहे पर लग रहा है जाम जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही हैं परेशानी इन टोटो ई रिक्शा पर कोई चालान नहीं होता केवल ट्रैफिक पुलिस पत्रकारों व आम जनता की चालान काटने में रहती है इन ट्रैफिक पुलिस का इन टोटो ई रिक्शा पर नहीं है ध्यान
