RS Shivmurti

घर से गई दो सगी बहनों को चंद घंटों में लालपुर – पांडेयपुर पुलिस ने किया सकुशल बरामद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी/लालपुर पांडेयपुर

RS Shivmurti

परिवार से नाराज़ होकर घर से गई दो सगी बहनों को चंद घंटों में लालपुर – पांडेयपुर पुलिस ने किया सकुशल बरामद,परिजनों को किया गया सुपुर्द

थाना लालपुर पांडेयपुर अन्तर्गत हुकुलगंज की रहने वाली दो सगी बहन घर से नाराज़ होकर कही चली गई थी।परिवार ने इसकी सूचना थाना लालपुर पांडेयपुर पर दी। थाना लालपुर पांडेयपुर की पुलिस थाना प्रभारी विवेक पाठक,उ0 नि0श्रीराम उपाध्याय,प्र0 उ0नि0करुणाशील,क्राइम टीम में उ0नि0विद्यासागर व कांस्टेबल मनीष तिवारी ने चंद घंटों में सकुशल दोनों बहनों को कैंट से बरामद करते हुए परिवार को सुपर्द किए।

इसे भी पढ़े -  एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन
Jamuna college
Aditya