RS Shivmurti

डॉ. धनंजय सिंह दोबारा बने उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष

खबर को शेयर करे

लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से चंदौली निवासी डॉ. धनंजय सिंह को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए।

RS Shivmurti

इस बैठक में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। धर्मेंद्र गुप्ता को फिर से महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि जय सिंह को ट्रेजरार पद पर चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए प्रताप सिंह मलिक, डॉ. गायत्री सिंह, तारा देवी, सुधीर सिंह, डॉ. विवेक यादव और संदीप गोयल को चयनित किया गया।

सचिव के रूप में नीरज शर्मा और सुमित शर्मा को चुना गया, साथ ही 11 अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का भी सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

नई कार्यकारिणी के गठन के बाद बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्राइवेट नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जल्द ही एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल विभागीय उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्याओं पर चर्चा करेगा।

इसे भी पढ़े -  चंदौली: जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दबंगों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Jamuna college
Aditya