RS Shivmurti

राशनकार्ड में आधार फीडिंग एवं सीडिंग का कार्य दो दिन के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण करे- जिलाधिकारी

खबर को शेयर करे

राशनकार्ड में आधार फीडिंग एवं सीडिंग का कार्य दो दिन के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण करे- जिलाधिकारी

RS Shivmurti

ऐसे परिवार, जो लगातार 06 माह से राशन नहीं ले रहे है, उनकी जांच करते हुए अपात्रता/विस्थापन की स्थिति में 10 दिवस के अंदर राशनकार्ड निरस्त करे

उनकी जगह पर पात्र परिवारों यथा-विधवा, दिव्यांग आदि परिवारों को आच्छादित कर लिया जायें-एस. राजलिंगम

    वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सफल कियान्नयन हेतु गठित जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को रायफल क्लब सभागार में हुई।राशनकार्ड में आधार फीडिंग एवं सीडिंग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों/पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि बचे हुए अवशेष यूनिट/सदस्य, जिनके आधार सीड नहीं है, उन्हें 02 दिवस अन्तर्गत शत-प्रतिशत पूर्ण करा लिया जायें। 
   उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे परिवार, जो लगातार 06 माह से राशन नहीं ले रहे है, उनकी जांच करते हुए अपात्रता/विस्थापन की स्थिति में 10 दिवस के अंदर राशनकार्ड निरस्त कर पात्र परिवारों यथा-विधवा, दिव्यांग आदि परिवारों को आच्छादित कर लिया जायें। साथ ही 09 यूनिट या 09 यूनिट से अधिक राशनकार्डों की जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए कम निरीक्षण होने पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया और पूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को प्रत्येक माह गुणवत्तापूर्ण प्रवर्तन कार्य करने हेतु निर्देशित किया। रिक्त दुकानों की समीक्षा करते हुए लम्बे समय से रिक्त चल रही दुकानों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिवस के अंदर रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन करने हेतु पूर्ति निरीक्षकगण को निर्देशित किया। अन्तर्राजीय डुप्लीकेसी की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने यथाशीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। दुकान स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की नियमित बैठक आहूत कराने हेतु उप जिलाधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर बैठक कराते हुए उसकी कार्यवृत्त जारी कराने हेतु समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों/पूर्ति निरीक्षकगण को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी और समस्त पूर्ति निरीक्षकगण को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड हेतु पात्र राशनकार्डधारकों का उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से अतिशीघ्र आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
    बैठक में अपर जिलाधिकारी (ना०आ०)/(वि०रा०) जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विपणन खाद्य अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,उदय

कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पू०उप०क०संगठन, डा० लेनिन रघुवंशी गहासचिव, मानवाधिकार जन निगरानी समिति समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकगण व अन्य उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़े -  फिर बदलेगा मौसम लखनऊ व आस पास के जनपदो मे पानी के आसार
Jamuna college
Aditya