RS Shivmurti

बाइक सवार युवक की बिजली के खंबे में टकराने से गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करे

वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर भडेहरा विधान पेट्रोल पम्प के पीछे नहर पे बिजली के खंबे से टकरा कर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया बाइक सवार अजय शर्मा लगभग (30) वर्ष निवासी रामसिंह पुर किसी काम से कछवा रोड से अपने घर वापस जाते समय रास्ते में भडेहरा विधान पेट्रोल पम्प के पीछे नहर पे पहुंचा था की तभी बाइक UP65 DM 9839 की संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सहित बिजली के खंबे से टकरा गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया पीछे से आ रहे ग्रामीणों ने देखते ही पहचान लिया तत्काल 112 पर फोन कर सूचना दिया तभी मौके पर पहुंचे परिजनों ने अजय को नजदीक के अस्पताल कछवा रोड उपचार के लिए ले गए

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  तमंचा रखना ऑटो चालक को पड़ा भारी
Jamuna college
Aditya