जिला कबड्डी एसोसिएशन वाराणसी के तत्वावधान चांदपुर, इंडस्ट्रियल इस्टेट में कबड्डी खिलाड़ियों का सम्मान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री माननीय अजय राय जी ने वह उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष *माननीय अजय राय* ने कहा कि कबड्डी खिलाड़ियों का सम्मान उन तमाम युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगा। ये ही कबड्डी के खिलाड़ी आगे चलकर अपने प्रतिभा के बल पर अपने देश का नाम विश्व भर में रोशन करेंगे।
उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव *राजेश कुमार सिंह* व जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन *राजेश्वर सिंह पटेल* ने संयुक्त रूप से कहा कि खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शारीरिक फिटनेस बनाए रखना जरूरी है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह, जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे, विनय कुमार सिंह, गुरु बचन कौर, राम प्रसाद पाल, फसाहत हुसैन बाबू, राम श्रृंगार पटेल, अशोक सिंह, राजीव कुमार राजूराम, श्री प्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, छांगुर पहलवान, राजकुमार, लालचंद शर्मा, अनुराधा यादव, रामाश्रय पटेल, राजेश त्रिपाठी, शिव शंकर मौर्य, आशीष पटेल, संतोष मौर्य, चक्रवर्ती पटेल आदि लोग उपस्थित थे।
राजेश्वर सिंह पटेल (राजेश भाई)
चेयरमैन
जिला कबड्डी एसोसिएशन वाराणसी