प्रयागराज के प्रेमपुर स्टेशन पर एक गंभीर घटना होते-होते बची, जब कानपुर से प्रयागराज की ओर आ रही गुड्स ट्रेन के लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सी बी सिंह ने ट्रैक पर सिग्नल से कुछ दूरी पर एक सिलेंडर देखा। यह घटना सुबह 5:50 की है। पायलटों ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को सिलेंडर से कुछ दूरी पर ही रोक लिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने संबंधित विभागों को इस घटना की सूचना दी।
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग (आई ओ डब्ल्यू), सुरक्षा बल और अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर की जांच की। जांच में पता चला कि यह 5 लीटर का खाली सिलेंडर था, जिसे किसी ने ट्रैक पर रखा था। सिलेंडर को ट्रैक से हटा दिया गया और इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। लोको पायलट की सतर्कता के चलते एक संभावित दुर्घटना टल गई।