RS Shivmurti

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कन्हइपुर चितविश्राम में आयोजित कार्यक्रम में वितरित किया

खबर को शेयर करे

गया एक हजार जरूरतमंद को कम्बल

RS Shivmurti

दिव्यांगो को साइकिल, गरीब छात्राओं को ड्रेस/ऊनी कोट व नेत्र शिविर में दवा/चश्मा का भी किया गया वितरण

अहरौरा।मिर्जापुर
क्षेत्र के ग्राम कन्हईपुर, चितविश्राम में स्थित एस0आर0बी0एस0 विद्यालय में आयोजित निशुल्क महा शिविर कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पहंुचकर 1000 जरूरतमंदो को शीत लहर व ठंड से बचाव के दृष्टिगत कम्बल वितरित किया। इसी कार्यक्रम के तहत स्कूल प्रबन्धन द्वारा आयोजित नेत्र शिविर के तहत नेत्र रोगियो को निशुल्क जांच करते हुये निशुल्क दवा व आवश्यकतानुसार वृद्धजनो को चश्मा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गरीब दिव्यांग लोगो को ट्राई साइकिल का भी निशुल्क वितरण किया गया तथा जिलाधिकारी ने विद्यालय के गरीब छात्र-छात्राओं के निशुल्क ड्रेस/ऊनी कोट का भी वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम शुभारम्भ के पश्चात उपस्थित वृद्ध महिलाओं, ग्रामीणो, छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने एवं अब तक किन्ही कारणो से योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गये पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत संतृप्त करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम गांव-गांव में चलाया जा रहा है जब आप सबके गांव में भी इस कार्यक्रम के तहत चैपाल का आयोजन किया उस दिन पहंुचकर मोदी की गांरटी वाली गाड़ी को अवश्य देखे व सुने जिसके माध्यम से सभी को प्रत्येक योजना की जानकारी दी जा रही हैं। उन्हेाने कहा कि इसके माध्यम से यदि किसी को यह महसूस हो रहा है कि अमुख योजना का लाभ जानकारी के अभाव व अन्य किसी कारण से नही मिल पा रहा है तो तत्काल मौके पर चैपाल में ही सम्बन्धित योजना के विभाग के द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर अपना दर्ज कराये उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उस योजना के लिये वही मौके पर आनलाइन आवेदन कराया जायेगा तथा पात्रता की श्रेणी आने पर योजना का लाभ दिया जायेेगा। उन्होने कहा कि इसका उद्देश्य शत प्रतिशत व्यक्तियो को प्रत्येक योजना के आच्छादित करना हैं। उन्होने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम योजना की चर्चा करते हुये कहा कि यह योजना सरकार बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत पात्र लोगो को सरकार की तरफ से 18 क्षेत्रों में कार्य करने वाले रियाती ब्याज दर पर अपने स्वारोजगार को बढ़ाने के लिये ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है तो वही 15 हजार तक के उपकरणो को खरीदकर मुहैया कराया जा रहा है, योजनान्तर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिये इस योजना के तहत राज मिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, हस्तकार, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले कारीगर, खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता आदि लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं वृद्धजनों, दिव्यांगो की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कल भगौती देई कन्हइपुर गांव में कैम्प लगाकर किसी योजना से वंचित लाभार्थियो का आवेदन कराना सुनिश्चित करें।स्कूल के प्रबन्धक छत्रबलि सिंह व अन्य पदाधिकारी श्याम जी सिंह ने जिलाधिकारी को सरस्वती मां की प्रतिमा भेटकर स्वागत व अभिनन्दन भी किया गया। इस अवसर उप जिलाधिकारी चुनार चन्द्र भानु सिंह के अलावा अन्य अधिकारी लेखपाल व विद्यालय प्रबन्धन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़े -  शारदीय नवरात्र मेला-2024: मीरजापुर पुलिस का सेवाभाव, वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन
Jamuna college
Aditya