RS Shivmurti

डीजी रिपोर्ट: स्कूल बस के दस्तावेज़ों में उल्लंघन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रवर्तन अधिकारी परिवहन विभाग चंदौली, श्री ललित कुमार मालवीय द्वारा औद्योगिक नगर पुलिस चौकी के पास स्कूल बस UP67T6465 को पकड़ा गया। इस बस का परमिट 03.12.2019 को समाप्त हो चुका है, जबकि फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता 03.07.2024 तक है। हालांकि, इस बस का बीमा 06.06.2023 को समाप्त हो चुका है और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की वैधता 21.12.2022 तक थी। इसके बावजूद, इस स्कूल बस में सवारी ले जाई जा रही थी।

RS Shivmurti

यह कार्रवाई नियमों का उल्लंघन करते हुए, बस के दस्तावेज़ों की वैधता समाप्त होने के बावजूद उसे संचालन में लाने के खिलाफ की गई। इस उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए, उक्त स्कूल बस को औद्योगिक नगर पुलिस चौकी, चंदौली में सीज़ कर लिया गया है। विभाग ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित की है, ताकि भविष्य में इस तरह के नियमों के उल्लंघन को रोका जा सके और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसे भी पढ़े -  विवेकानन्द यूथ अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित: युवाओं को सम्मानित करने का सुनहरा अवसर
Jamuna college
Aditya