RS Shivmurti

संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

समाधान दिवस में कुल 151 शिकायत पत्र आये जिसमे सिर्फ 6 का हुआ मौके पर निस्तारण

RS Shivmurti

राजातालाब । उप जिलाधिकारी राजातालाब शिवानी सिंह ने राजातालाब तहसील पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के आए हुए लोगों की सड़क, नाली , खड़ंजा पर अवैध कब्जा, आवास , पेंशन सहित से सहित फरियाद को सुनी।समाधान दिवस के दौरान बढ़ैनी कला गांव के दीनानाथ सिंह ने भी चकरोड और खड़ंजे पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया।सजोई गांव के राजेश कुमारसिंह ने कोट व बंजर की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकारी भूमि पर मकान बनवाकर रह रहे हैं।ऐसे लोग दबंग किस्म के हैं।विरोध करने पर मारने पीटने की धमकी देते हैं। हाथी गांव के ग्राम प्रधानअखिलेश गुप्ता ने विद्यालय की भूमि और बाउंड्री पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने का मामला उठाया। मटुका कपसेठी के लाल बहादुर ने नाली पर अतिक्रमण का मामला उठाया।कहा कि गांव की सरकारी भूमि चकरोड व चकनाली पर लोगों ने कब्जा कर लिया है।उन्होंने उप जिलाधिकारी से गांव में आकर विभिन्न सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाने और अपने उपस्थिति में सीमांकन कराए जाने की मांग की।समाधान दिवस में कुल 191 लोगों ने प्रार्थना पत्र आये जिसमे सिर्फ 6 प्रार्थना पत्रों का समाधान मौके पर हुआ।

इसे भी पढ़े -  क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु रोहनिया पुलिस ने किया गश्त व वाहन चेकिंग
Jamuna college
Aditya