RS Shivmurti

मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार हुआ संपन्न,भंडारे का आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया ।चितईपुर चुनार रोड पर स्थित अखरी त्रिमुहानी पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार व वार्षिक पूजन, भंडारे का आयोजन किया गया। नवरात्र के अवसर पर शनिवार कै अष्टमी के दिन चितईपुर चुनार रोड पर स्थित अखरी त्रिमुहानी पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास गांव के लोगों का सहयोग रहता है । बड़ी शीतला माता अदलपुरा धाम में दर्शन के लिए अष्टमी के दिन दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को पूरी रात चाय फल पानी का भंडारा चलता है और सभी आने-जाने वाले भक्ति रुक कर प्रसाद व चाय नाश्ता करते हैं ।अष्टमी के दिन बड़ी शीतला माता अदलपुरा में बनारस के साथ-साथ अन्य जिलों के लोग भारी संख्या में चितईपुर चुनार रोड पर अदलपुरा में स्थित माता का दर्शन करने के लिए पूरी रात लोग जाते हैं और दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रहती है भीड़ को देखते हुए अखरी ग्राम सभा के नागरिकों के साथ-साथ आसपास के नागरिकों के सहयोग से माता का श्रृंगार किया जाता है और आने जाने वाले भक्तों को पूरी रात चाय फल बोतल का पानी प्रदान किया जाता है। पूरी रात जयकारा व भक्ति गीतों से माता का दरबार गुजरा है। यह कार्यक्रम संजय पटेल, बादल पटेल, मन्ना राजभर आदि लोगों के अधिक सहयोग से होता है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दो युवकों में इलाज के दौरान दूसरे युवक की भी हुई मौत
Jamuna college
Aditya