RS Shivmurti

देवरिया: सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने CPR देकर बुजुर्ग की जान बचाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

देवरिया पुलिस लाइंस के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो स्कूटी पर सवार था, अचानक बेहोश होकर गिरने की स्थिति में आ गया। स्कूटी चला रहे व्यक्ति को इसका पता नहीं चला, लेकिन वहां टहल रहे लोगों ने शोर मचाया। डायल 112 प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह, जो सुबह की सैर पर थे, तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने सहयोगियों की मदद से बुजुर्ग को स्कूटी से उतारकर सड़क पर लिटाया।

RS Shivmurti

सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने कार्डियक अरेस्ट का अनुमान लगाकर बुजुर्ग को तुरंत CPR दिया। 5 मिनट की कोशिश के बाद बुजुर्ग होश में आ गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बुजुर्ग की स्थिति अब सामान्य है। विनोद सिंह, जो आजमगढ़ के निवासी हैं, ने 1995 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा शुरू की थी और 2012 में सब इंस्पेक्टर बने।

शिवम तिवारी विक्कू

इसे भी पढ़े -  संगम पर स्नान करते हुए जनता का विराट रूप देखा- उमा भारती
Jamuna college
Aditya