चंदौली: जिले के कुछमन स्थित यूनियन बैंक शाखा के प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को बैंक मैनेजर द्वारा एक लोन बकायेदार को जूता से मारने की धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दर्जनों ग्रामीण बैंक पहुंचे और हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बैंक पर ताला लगा दिया और बैंक के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना से बैंक कर्मियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक मैनेजर का व्यवहार बदसलूकी भरा है और खाताधारकों को धमकाया जा रहा है। इसको लेकर आसपास के गांवों के लोग नाराज हैं और बैंक प्रबंधक को तुरंत हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
प्रशासन की कार्रवाई
मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी वरूणेंद्र राय और यूनियन बैंक के रीजनल मैनेजर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीण बैंक प्रबंधक को हटाने की मांग पर डटे रहे, जिससे तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट