RS Shivmurti

एबीवीपी की छात्राओ ने सुरक्षा कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व

खबर को शेयर करे

ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय नगर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सोनभद्र के ओबरा नगर इकाई की छात्रा कार्यकर्ता बहनो के द्वारा समाज मे हमारी सुरक्षा करने वालों सुरक्षा कर्मी पुलिस एवं भूत पूर्व सैनिक जो हमारी सुरक्षा मे अपने परिवार से दूर रह कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं उन सुरक्षा कर्मियों को रक्षा सूत्र बांध कर भाई-बहन के मृदुल स्नेह के प्रतीक ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व को मनाया गया और बहनों की तरह लंबी उम्र की कामना की गई ।जिसमे प्रमुख रूप से सोनभद्र विभाग के विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह (पंकज) नगर मंत्री ऋषभ राज, प्रीति, दिव्या,नेहा, सुमन, मधु, कृति पूर्व प्रदेश कर्यकार्णि सदस्य अनमोल सेठ, पूर्व तहसील संयोजक शिखर सोनी , अनिकेत सिंह , श्याम गिरी, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न को लेकर आयोजित हुआ कार्यशाला
Jamuna college
Aditya