RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवैध प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जोन-2, वार्ड-सारनाथ की प्रवर्तन टीम ने कुल 04 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।

RS Shivmurti

वार्ड-सारनाथ के मौजा सिंहपुर अरिहंत नगर कॉलोनी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल और मौजा गंज में लगभग 01 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। इन अवैध प्लॉटिंग स्थलों को आज, 12 अगस्त 2024 को प्रवर्तन टीम और पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया।

इस कार्यवाही में जोनल अधिकारी संजीव कुमार और अवर अभियंता जे. पी. गुप्ता उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष महोदय ने आम जन मानस से अपील की है कि वे केवल वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  गुटखा कंपनी का विज्ञापन करने में फंसे शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार; केंद्र सरकार ने नोटिस देकर मांगा जवाब
Jamuna college
Aditya