RS Shivmurti

उप जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

184 शिकायत पत्र मिले सिर्फ 3 शिकायत पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण

RS Shivmurti

राजातालाब।संपूर्ण समाधान दिवस में राजातालाब तहसील पर शनिवार को उपजिला अधिकारी राजातालाब शई आश्रित शाकमुरी तथा तहसीलदार संत विजय सिंह ने क्षेत्र के आए हुए लोगों की सड़क,नाली,खड़ंजा,आवास पेंशन,अवैध कब्जा संबंधी विभिन्न शिकायतो को सुनी और तत्काल निस्तारण का सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।संपूर्ण समाधान दिवस पर 184 शिकायत पत्र पड़े जिसमें सिर्फ 3 शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ।इस अवसर पर तहसीलदार संत विजय सिंह,नायब तहसीलदार श्वेता मिश्रा,सहित तहसील के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  बरसाना में इस दिन खेली जाएगी लट्ठमार होली,फूलों से बन रहा हजारों लीटर रंग
Jamuna college
Aditya